न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के शानदार निर्देशन में लगातार अपराधियों के बीच खौफ का माहौल बनाये हुए है। पेशेवराना कार्रवाई को अंज़ाम देते हुए पुलिस कई मामलों को वक़्त से पहले सुलझा पाने में कामयाब रही है। इसी क्रम में बीते शनिवार (22 जनवरी 2022) को हुई एक हत्या के मामले में पुलिस ने फौरी और कारगर कार्रवाई (Immediate And Effective Action) करते हुए हत्यारोपियों को पकड़ लिया।
बता दे कि अतर सिंह ने बीते शनिवार को थाना रामपुर मनिहारान में लिखित तहरीर दायर की, जिसमें उसने दावा किया कि उसके चचेरे भाई बादल की अज्ञात लोगों ने सिर पर गंभीर चोट मारकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आईपीसी धारा 302 के तहत मुकदमा संख्या 32/2022 को रजिस्टर्ड कर लिया। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशों का पालन करते हुए छानबीन शुरू कर दी। खास बात ये रही कि कातिलों तक पहुँचने के लिये जांच में पुलिस के साथ साथ सर्विलांस/स्वाट टीम को भी लगाया गया।
इसी क्रम में आज (25 जनवरी 2022) संयुक्त पुलिस टीम ने चुन्हेटी चौकी-अंडर पास से हत्या के मामले में नामजद दो अभियुक्तों नितिन और सुमित को धरदबोचा। पूछताछ के दौरान सामने आया कि नितिन की पत्नी और मृतक बादल के बीच नाजायज़ तालुक्कात (Illegitimate Relation) थे, जिसे लेकर नितिन काफी परेशान था। इस बीच उसने सुमित के साथ मिलकर पूरी वारदात का ताना बाना बुना। अपने इकबालिया बयान (Confession) के दौरान नितिन ने इस बात को माना।
छानबीन के दौरान पुलिस को खून से सनी वो ईंट भी मिल गयी, जिसकी मदद से नितिन ने बादल को मारा था। माना जा रहा है कि पुलिस अब जल्द ही पुख़्ता चार्जशीट (Solid Charge Sheet) बनाकर दोनों कातिलों को कोर्ट के सामने पेश करेगी। वारदात की पर्तों को सुलझाने के लिये 13 पुलिस कर्मियों की टीम को लगाया गया था, जिसमें थाना रामपुर के ज़वानों समेत स्वाट टीम और सर्विलांस टीम (SWAT team and surveillance team) के पुलिसकर्मी भी शामिल थे। गौरतलब है कि इस संयुक्त पुलिस टीम (Joint Police Team) की कमान प्रभारी निरीक्षक थाना रामपुर मनिहारन जसबीर सिंह संभाल रहे थे।