See Video: पटना में हुई घटना, खुले गटर में गिरी महिला

न्यूज डेस्क (तराना बोस): हाल ही में पटना से हैरान कर देने वाला एक वीडियो (Video) सामने आया। घटना में एक महिला फोन पर बात करने के दौरान खुले मेनहोल में गिर गयी। हालांकि उसे वक़्त रहते राहगीरों ने बचा लिया। साथ ही उसे कोई बड़ी चोट नहीं आयी। मामला पटना (Patna) के वार्ड-56 के तहत मालिया महादेव जल्ला रोड (Malia Mahadev Jalla Road) का बताया जा रहा है, जहां सात से आठ फीट गहरा एक सीवर वेंट (Sewer Vent) खुला छोड़ दिया गया था।

ये पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गयी, जिसमें महिला को फोन पर बात करते हुए सड़क पर चलते हुए देखा जा सकता है। चूंकि वो एक ई-रिक्शा (E-Rickshaw) के पीछे चल रही थी, इसलिए मैनहोल पर उसने ध्यान नहीं दिया।

फिर चलते-चलते उसने एक पल के लिये पीछे मुड़कर देखा और अचानक गटर (Gutter) में गिर गयी। मौके पर काफी लोग उसे बाहर निकालने के लिये दौड़ पड़े। उसे सकुशल बचा लिया गया। मामले पर पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) के पूर्व पार्षद शिव मेहता (Shiv Mehta) ने कहा कि गटर आमतौर पर सात से आठ फीट गहरा होता है। वक़्त रहते महिला को बचा लिया गया वरना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

बता दे कि बीते गुरूवार (21 अप्रैल 2022) को पटना में 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी थी, जिसके महज़ कुछ घंटों बाद ये हादसा सामने आया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More