न्यूज़ डेस्क (मोनी): आजकल लोग इतने बीज़ी रहते हैं कि उनके पास भोजन पकाने की फुरसत नहीं होती है इसलिए वह ऑनलाइन फूड ऑडर करते हैं। ऐसा ही एक महिला ने भी किया लेकिन उसे online food ordering कंपनी Zomato से ऑनलाइन फूड ऑडर करना इतना भारी पड़ गया कि जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
दरअसल बंगलूरु की रहने वाली एक महिला जो पेशे से मेकअप आर्टिस्ट और एक मॉडल भी है. ने ज़ोमैटो से फूड ऑर्डर किया लेकिन डिलीवरी में देरी होने के कारण उसने अपना ऑर्डर कैंसिल कर दिया। फिर कुछ समय बाद डिलीवरी बॉय खाना लेकर घर पर आ गया और जब महिला ने खाना लेने से इंकार किया तो डिलीवरी बॉय गुस्से से आग बबुला हो गया और महिला की नाक पर मुक्का दे मार जिसके बाद महिला की नाक से खुन बहने लगा।
पीड़िता ने वीडियो बनाकर इस घटना की जानकारी लोगों को दी है जिसके बाद यह विडियो खूबवायरल हो रही है। महिला ने वीडियो में बताया है कि उनहोने ज़ोमैटो से खाना ऑर्डर किया था। ऑर्डर में देरी के कारण महिला ने कंपनी के कस्टमर केयर पर फोन किया और ऑर्डर कैंसिल कर दिया। जिस समय वह कस्टमर केयर से बात कर रही थी उसी समय डिलीवरी बॉय (delivery boy) घर आ गया।
महिला ने बताया कि उसने केवल आधा दरवाजा खोलकर जैसे ही खाना लेने से मना किया तभी डिलीवरी बॉय गुससे में आ गया और घर में घुसने लगा। महिला के विरोध करने के बावजूद डिलीवरी बॉय घर में घुस गया और महिला को खीचते हुए पूछा कि “क्या मैं तेरा नौकर हूँ”, और नाक पर मुक्का मार दिया।
मुक्का मारने के बाद डिलीवरी बॉय वहां से गायब हो गया और किसी ने महिला की मदद नहीं की। इसके बाद महिला ने हॉस्पीटल में जाकर अपना इलाज करवाया। वीडियो में महिला ने बताया कि बेंगलुरु पुलिस ने उनकी मदद की और आरोपी को जल्द पकडने का आश्वासन भी दिया है।
बता दें कि महिला के आरोप पर ज़ोमैटो ने अपनी सफाई दी है। कंपनी ने कहा कि इस घटना के लिए माफ़ी मांगते है। कंपनी के स्थानीय अधिकारी उनसे संपर्क करेगें और मेडिकल सहायता भी उपल्बध कराएंगे। इतना ही नहीं कंपनी ने कहा है ऐसा दूबारा नहीं होगा और ऐसा जिसने भी किया है उसके खिलाफ सख्त कारवाई भी की जाएगी।