स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) के पांचवें दिन के मैच के दौरान एजेस बाउल में न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों पर नस्लवादी टिप्पणी करने के कारण दो फैंस को स्टेडियम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इस मुद्दे पर आईसीसी के मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशंस जनरल मैनेजर क्लेयर फर्लांग (Claire Furlong) ने ट्विटकर लिखा कि- मामले में दो व्यक्तियों की पहचान की गयी है। उनके व्यवहार के लिये उन्हें तुरन्त स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया। हम क्रिकेट में इस तरह के रवैये के सख़्त खिलाफ है।
ये मामला सामने तब आया जब एक फैन ने लाइव कवरेज के दौरान सुना और इसे आईसीसी के संज्ञान में लाया। क्रिकेट फैन डोमिनिक डा सूजा (Dominic Da Souza) ने ट्विटर पर लिखा कि- मैदान पर भीड़ का रवैया बेहद अजीब था। जिसे देखकर न्यूज़ीलैंड की टीम का एक सदस्य बुरी तरह खीझ रहा था। पूरी दिन लगातार इसी तरह का रवैया दर्शकों ने अपनाये रखा। जमकर नस्ली टिप्णियां की जाती रही।
भारतीय कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने क्रीज पर स्टंप्स को बुलायी। माना जा रहा है कि आज (23 जून 2021) टीम इंडिया अच्छी शुरुआत करने की कोशिश करेगी। चल रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के में चोटी का विजेता बनने के लिये रिजर्व डे में मूव करने का फैसला लिया। भारत ने पांचवें दिन का खेल 64/2 पर खत्म किया, जिसमें टिम साउथी ने तीसरे और आखिरी सत्र में भारतीय सलामी बल्लेबाजों के विकेट लेने का दावा किया। कोहली और पुजारा ने क्रमश: 8 और 12 रन बनाकर नाबाद 32 रन की बढ़त बना ली है।
इससे पहले मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 249 बनाकर आउट हुई। जहां शमी अपनी लाइन और लेंथ के साथ शानदार थे, वहीं मंगलवार को दूसरे सत्र में इशांत और आर. अश्विन ने उनका भरपूर साथ दिया।