नई दिल्ली (शौर्य यादव): फूड लवर्स को देखते हुए दिल्ली में एक अजीबो-गरीब फूड एक्सपेरिमेंट हुआ है। जिसमें Beer और Maggi का कॉम्बिनेशन तैयार किया गया है। ये रेसिपी कुछ लोगों को भा रही है तो, कुछ इसके बारे में सुनती ही उल्टी कर रहे है। कुछ को तो ये भरोसा ही नहीं हो रहा है कि ऐसा कॉम्बिनेशन भी बनाया जा सकता है। सोशल मीडिया पर ये फूड एक्सपेरिमेंट जमकर वायरल हो रहा है। देशभर में इस्टेंट टू मिनट न्यूडल (Instant Two Minute Noodle) के साथ बहुत एक्सपेरिमेंट किये गये है। जिसमें मैगी को दही, चॉकलेट, पानी-पूरी और दूध के साथ मिलाकर मीठी मैगी भी तैयार की गयी।
कुछ लोग इसे देखकर कह रहे है कि, इस साल बस यहीं देखना बाकी रह गया था। इस महान काम को अंज़ाम दिया है, दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास हडसन लेन के हाउसफुल रेस्त्रां ने। जो कि अपने कस्टमर्स को मग में बलबली बियर के साथ मैगी सर्व कर रहा है। कुछ लोग इसे सूपी मैगी का बीयर वर्जन (Beer version of Soupy Maggie) मान रहे है। जिसे खाया भी जा सकता है और पीया भी। इस लेकर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियायें सामने आ रही है। कुछ इसे अच्छा तो कुछ इसे गुनाह-ए-अज़ीम मान रहे है।
अब ऐसे में मैगी बनाने वाले भी सोच में पड़े गये होगें। आखिर उनके प्रोडक्ट के साथ क्या-क्या एक्सपेरिमेंट किये जा रहे है। सूपी मैगी को ऐसे भी बनाय जा सकता है, कोई सोच नहीं सकता। ये खोज बैचलर्स के लिए काफी फायदेमंद होगी। खाना और पीना एक साथ बशर्तें उन्हें इस फूड कॉम्बिनेशन (Food combination) से उल्टी ना हो तो।