Russia Ukraine War: ज़ेलेंस्की का बड़ा दावा, पुतिन यूक्रेन के बाद दूसरे मुल्कों पर करेगें हमला

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने आज (23 अप्रैल) कहा कि रूस के पास दूसरे देशों पर कब्जा करने की योजना है। एक वीडियो संबोधन में उन्होंने कहा कि, ”यूक्रेन पर रूस का हमला सिर्फ शुरुआत शुरूआत भर है। “उन सभी मुल्कों को जो हमारी तरह मौत पर ज़िन्दगी की जीत में विश्वास करते हैं, उन्हें हमारे साथ लड़ना चाहिये। उन्हें हमारी मदद करनी चाहिए, क्योंकि हम पहली पंक्ति में हैं। और इसके बाद अगला निशाने पर कौन होगा?”

ज़ेलेंस्की का ये बयान उस वक़्त सामने आया है, जब एक रूसी जनरल ने चेतावनी दी है कि मॉस्को अपने “विशेष सैन्य अभियान” को तब तक नहीं रोकेगा जब तक कि वो दक्षिणी यूक्रेन पर पूरी तरह कब़्जा हासिल नहीं कर लेता। मेजर जनरल रुस्तम मिनेकेव (Major General Rustam Minekaev) के मुताबिक, “रूसी सेना के ऑप्रेशन का हिस्सा है डोनबास और दक्षिणी यूक्रेन पर नियंत्रण स्थापित करना” बता दे कि मिनेकेव रूस के केंद्रीय सैन्य जिले के डिप्टी कमांडर हैं। उनका मानना ​​है कि दक्षिणी यूक्रेन पर नियंत्रण रूस को ट्रांसनिस्ट्रिया तक पहुंच मुहैया करवायेगा।

ट्रांसनिस्ट्रिया (Transnistria) पश्चिम में मोल्दोवा का रूसी-अधिकृत इलाका है और इस पर रूसी नियंत्रण होने से यूक्रेन को पूरी तरह तटरेखा से काट जा सकता है। जहां से उसे नाटो देशों (NATO countries) से अच्छी खासी मदद मिल रही है। इससे पहले यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल (European Council President Charles Michel) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मारियुपोल (Mariupol) तक मानवीय पहुंच की अपील की थी।

मिशेल ने ट्वीट किया कि “ईस्टर के मौके पर तत्काल मानवीय पहुंच और मारियुपोल समेत अन्य घिरे शहरों से सुरक्षित रास्ते के लिए दृढ़ता से रूसी नेतृत्व से गुज़ारिश की जाती है।”

https://twitter.com/eucopresident/status/1517554001138565122

जवाब में पुतिन ने कहा कि, “यूक्रेनी सशस्त्र बलों के सभी सैनिकों, राष्ट्रीय बटालियनों के उग्रवादियों और हथियारबंद विदेशी भाड़े की सैनिक अगर हथियार डाल देते उनकी ज़िन्दगी की गारंटी दी जा सकती है। लेकिन कीव शासन इस मौके  का इस्तेमाल करने की मंजूरी उन्हें नहीं दे पा रहा है”

यूक्रेन के पूर्वी इलाके डोनेट्स्क के गवर्नर पावलो किरिलेंको (Governor Pavlo Kirilenko) ने बताया कि, “दक्षिण में दुश्मन का आक्रामक अभियान मारियुपोल पर टिका है। दुश्मन अपने सभी प्रयासों को उस पर केंद्रित करने की कोशिश कर रहा है।”

गौरतलब है कि जेलेंस्की और पुतिन दोनों अगले हफ़्ते संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (United Nations Secretary-General Antonio Guterres) से मुलाकात करेंगे। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता एरी कानेको (UN spokesman Eri Kaneko) ने कहा कि, “वो इस बारे में बात करना चाहते हैं कि यूक्रेन में तत्काल शांति लाने के लिये क्या किया जा सकता है।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More